Old Post 2019
ग्रामीण स्वरोजगार के द्वारा ग्रामीण सशक्तिकरण के उद्देश्य से लोस्तु-बडियारगढ़ क्षेत्रीय विकास संगठन एवं SOCH Organization द्वारा 15 से 17 सितम्बर तक 3 दिवशीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग गोलाक्ष प्रोडक्ट्स – मोहन काला फाउंडेशन की ओर से रहा जिसमें आस-पास के गाँव से करीब 30 लोगों (महिला एवं पुरुष) ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण के उपरान्त खोंगचा गाँव में हिमगौरी मशरुम यूनिट की स्थापना की गयी जहाँ से जल्द ही लोगो को मशरुम उपलब्ध करायी जाएगी। इस उपलक्ष में यूनिट के संस्थापक रामेश्वर बर्त्वाल का कहना है की ये शुरुवात है ग्रामीण स्वरोजगार के द्वारा स्वाबलंबन और ग्रामीण सशक्तिकरण की। इस उपलक्ष पर सामाजिक लोग जबर सिंह बर्त्वाल, सरोप सिंह भंडारी, उत्तम भंडारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
Thanks & Regards
SOCH Organization
Social Organization for Connecting Happiness
Reg. No. 53/2017-2018
Mathura Wala Road, Dandi
Dehradun, Uttarakhand – 248001
+917300758707, +918272801370, +971564101891
https://www.facebook.com/SOCHOrganizationUK
https://www.instagram.com/sochorganization
www.linkedin.com/in/sochorganization