- SOCH Organization Uttarakhand द्वारा दिनांक 30/04/2023 रविवार चमोली गढवाल में निशुल्क स्वास्थ्य हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया।
द्वारा दिनांक 30/04/2023 रविवार को गांव बमोथ, ब्लाक – पोखरी , चमोली गढवाल में निशुल्क स्वास्थ्य हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। लगभग 120-150 ग्रामवासियों ने इस फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में आकर इसका लाभ लिया।
डाक्टर कंसल्टेशन, बीपी, शुगर टेस्ट, केलेस्ट्रोल टेस्ट (लिपिड प्रोफ़ाइल), फुल ब्लड काउंट ( सभी टेस्ट) आदि इस कैंप में निःशुल्क ग्रामवासियों के लिये किए गये ।
SOCH Organization का उद्देश्य पहाडों में अच्छी शिक्षा को बढावा देना, रोजगार के लिये अवसर खोजना या सलाह देना, प्रतिभाओं को सहयोग करना, स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम चलाना, आदि है।हम स्वास्थ्य के प्रति ग्रामवासियों – पहाड़वासियों को जागरुक करना चाहते हैं पहले भी कोविड महामारी के दौरान और उस से पहले भी सोच आर्गनाइजेशन ने कई स्वास्थ्य जागरूक कार्यक्रम किए हैं।
सोच आर्गनाइजेशन के इस स्वास्थ्य शिविर से जुड़ने के लिए सभी डाक्टर, सभी सोच सदस्यों एवं वालंटियरस, मुख्य चिकित्साधिकारी संयुक्त अस्पताल श्रीनगर डा . धीरज कुमार , डा. खुशाल, डा. अनिल सेमवाल फिजीशियन मैट्रोपोलिस लैब श्रीनगर, असिस्टेंट प्रोफेसर देवस्थली पैरामेडिकल कालेज, डॉ. विक्रान्त नेगी, असिस्टेंट प्रोफेसर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज डा. सौरभ, असिस्टेंट प्रोफेसर देवस्थली पैरामेडिकल कालेज प्रकाश चन्द्र, डी. फार्मा प्राची मेडिकोज तथा सोच आर्गनाइजेशन के सदस्य एवं वालंटियर अजय पंवार, शुभम रावत, पीयूष, अभिषेक जोशी का बहुत बहुत धन्यवाद । इसके साथ-साथ सोच आर्गनाइजेशन ग्राम प्रधान बमोथ पूनम रावत एवं पूर्व प्रधान प्रकाश रावत एवं मेट्रोपोलिस लैब श्रीनगर का सहयोग के लिए सहृदय धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता है।
SOCH Organization आगे भी इस तरह में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन उत्तराखण्ड के अलग अलग जिलों और गाँवों में करता रहेगा। जिस से हम अपने पहाड़ के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति और जागरूक कर सकें और जानकारियाँ दे सकें।
Social Organization for Connecting Happiness (SOCH)
Reg. No. UK0600312023010330
Mathura Wala Road, Dandi Dehradun, Uttarakhand – 248001
Mathura Wala Road, Dandi�Dehradun, Uttarakhand – 248001�+918272801370, +917300758707