सोच आर्गनाजेशन का हमेशा से लक्ष्य रहा है कि बच्चों को शिक्षा के सहयोग के साथ-साथ, उनके अंदर आत्मविश्वास, उनके मानसिक विकास को बढ़ाने के लिए भी सहयोग करे🙏।
उनके भीतर ख़ुद को जानने और पहचानने की जिज्ञासा हो ताकि वो अपनी प्रतिभा को समझ सकें और ख़ुद को सही मार्ग पर ले जा सकें। आगे चलकर यह उनको उनके कैरियर मार्गदर्शन में भी मदद करता है।
डीबेट का विषय “इंगलिश और हिन्दी” भाषा था जिसमें सभी बच्चों ने अपनी अपनी बात दोनों भाषाओं में रखी।
आपको बताते चलें कि यह बच्चे पिछले दो सालों से सोच के इस सेंटर में आते हैं और तब से लेकर आज तक सभी बच्चों के अंग्रेज़ी और हिन्दी दोनों भाषाओं को बोलने में बहुत परिवर्तन है।
आर्थिक रूप से कमज़ोर इन परिवारों के ये बच्चे सोच के छोटे से सहयोग से हर दिन जीत रहे हैं। हमें और कुछ नहीं बस यही जीत चाहिए। इस वीडियो में आपका उनका आत्मविश्वास ख़ुद देख सकते हैं। यही सोच का लक्ष्य भी है। हम सोच हैं – एक अलग सोच रखते हैं।
सोच ऋषिकेश सेंटर को अपना पूरा समय देने वाली सोच सदस्य श्रद्धा सेमल्टी जी का बहुत बहुत आभार, साथ साथ उनके परिवार का भी हमेशा वालंटियर सपोर्ट के लिए धन्यवाद।
सोच आर्गनाइजेशन के सभी सदस्यों, दानकर्ताओं, वॉलंटियर्स का आभार। अगर आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो व्हाट्सएप करें या ईमेल करें।
SOCH Organization का ऋषिकेश बेसिक एजुकेशन एवं क्रिएटिविटी सेंटर जो पिछले डेढ़ सालों से कुछ गरीब परिवारों के बच्चो को बिना फ़ीस लिए शिक्षा में सहयोग प्रदान किया जाता है।।
SOCH ORGANIZATION UTTARAKHAND
Social Organization For Connecting Happiness
Reg. No. UK0600312023010330
Dehradun, Uttarakhand – 248001
Info@sochorganization.com
www.sochorganization.com
WhatsApp – 8272801370








