SOCH Organization द्वारा , गाँव गाँव सोच” कार्यक्रम कि शुरुवात | Uttarakhand | Tehri Garhwal

SOCH Organization द्वारा , गाँव गाँव सोच” कार्यक्रम कि शुरुवात 

एक तरफ़ SOCH Organization की क्रीएटिव वर्कशाप उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली आदि ज़िलों में चल रही है वंहि साथ साथ #गाँव_गाँव_सोच” जैसा कार्यक्रम भी शुरू हो चुका है।
गाँव के बच्चों के भीतर रचनात्मकता के साथ साथ नेत्तत्व करने की क्षमता का विकास हो यही “गाँव – गाँव सोच” जैसे कार्यक्रम का लक्ष्य है।

गाँव-गाँव सोच कार्यक्रम में गाँव के बच्चों को ही अलग अलग भूमिकाएँ दी गयी हैं। गाँव के बच्चे ही इस कार्यक्रम का नेत्तत्व कर रहे हैं और नया सीख रहे हैं।
बच्चों को ज्ञान सम्बन्धी प्रतियोगिताएँ, कला, क्रीएटिव आर्ट, स्पीच, अभिनय, गणित, विज्ञान, त्योहार, संस्कृति, भाषा, खेल, और बहुत से जाने विषयों पर कार्यक्रम करने का उद्देश्य रखा गया है।
जब हर एक गाँव के बच्चों के भीतर कुछ नयी और अच्छी सोच जन्म लेंगी तो पहाड़ों को विकास में आने वाले कल में हमारे ये बच्चे अपना अभूतपूर्व योगदान देंगे।
और इसी उद्देश्य से SOCH Organization ने इस मुहिम – गाँव – गाँव सोच” की शूरवात की है।
अगर आप भी जुड़ना चाहते हैं या अपने गाँव को जोड़ना चाहते हैं इस मुहिम से तो सम्पर्क करें।
अलग-अलग अच्छी सोचें बदलाव ज़रूर लाएँगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top