#गाँव_गाँव_सोच_आर्गनाइजेशन
#SOCH_Career_Path_Finder
#Uttarakhand
#SOCH_Organization_Uttarakhand
SOCH Organization से जो भी संभव होता है हम प्रयास करते हैं और करते रहेंगे।
अगर आप भी हम से बतौर सदस्य या वालंटियर जुड़ना चाहते हैं या हमारे प्रोजैक्ट्स मी हमें कुछ दान देकर सपोर्ट करना चाहते हैं तो हमें वत्सएप करें या ईमेल करें। आप दान स्वरूप किताबों, कापी, कंप्यूटर, फ़र्नीचर आदि का भी सहयोग कर सकते हैं।




हमारे फ़ेसबुक एवं इंस्टा पेज को फ़ॉलो करें और हमसे जुड़कर हमें प्रोत्साहित करें।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Facebook Page –
https://www.facebook.com/SOCHOrganizationUK?mibextid=JRoKGi
Insta Page –
https://instagram.com/sochorganization…
SOCH Organization Uttarakhand
सोच को सोच नाम भी इसी कारण से दिया गया है कि किसी भी काम की शुरुवात सबसे पहले उसके सोचने से शुरू होती है।
और अगर हम सभी एक सकारात्मक और अच्छी सोच रखते हैं तो उस सोच से किया गया काम भी अच्छा होगा और सकारात्मक होगा।
SOCH का पूरा नाम “Social Organization for Connecting Happiness” है ।
इसमें कनेक्टिंग (जोड़ना) शब्द को उद्देश्य पूर्वक जोड़ा गया है।
हम मानते हैं कि समाज में , इस धरा पर ख़ुशियाँ पहले से विद्यमान है , हम संस्था के तौर पर, संगठन के तौर पर, या व्यक्तिगत तौर पर बस ख़ुशियों को जोड़ते भर हैं। हम उन्हें बनाते नहीं हैं बस उन्हें ढूढ़ंते हैं और जिन्हें सहयोग चाहिए उनसे जोड़ते हैं। हमारी संस्था या सदस्यों को यह अहं ना आए की हमने इसकी मदद करी, उसकी मदद करी बल्कि उन्हें ये भाव आये की हमने बस ख़ुशियों को जोड़ा है क्योंकि देने वाला तो ईश्वर है, हम बस जोड़ते भर हैं। यही SOCH की सोच है |
प्रणाम एवं धन्यवाद
Team SOCH Organization
Uttarakhand
Whatsapp – 8272801370
Email – sochorganization2017@gmail.com
Reg. No. UK0600312023010330