उत्तरकाशी बड़कोट के बाद SOCH Organization का दूसरा बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग एंड क्रिएटिव लर्निंग सेंटर अल्मोडा ज़िले के नेड़ी गाँव में शुरू हो चुका है। गाँव गाँव सोच🙏

#SOCH_Computer_Centre

#गाँव_गाँव_ सोच

#SOCH_Creative_Learning_Centre

उत्तरकाशी बड़कोट के बाद SOCH Organization का दूसरा बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग एंड क्रिएटिव लर्निंग सेंटर अल्मोडा ज़िले के नेड़ी गाँव में शुरू हो चुका है। गाँव गाँव सोच🙏

बच्चों को अपने गाँव से रानीखेत तीस-पैंतीस किलोमीटर दूर पड़ता है और आस पास की छोटे बाज़ार भी पंद्रह किलोमीटर के आस पास हैं ऐसे में #SOCH_Organization सोच आर्गनाइजेशन ने सोचा की क्यों ना ये सेंटर ही इस गाँव में खोला जाए। जंहा यहाँ और आस-पास के गाँव के बच्चे, महिलाएँ या अन्य युवक – युवतियाँ कंप्यूटर की ट्रेनिंग ले सकें जो कि भविष्य में उनके काम आयेगा। इसके अलावा इस सेंटर में बच्चों के रचनात्मकता से जुड़ी गतिविधियाँ भी करायी जायेंगी ताकि पढ़ाई के साथ साथ उनका मानसिक विकास भी हो। उनके व्यक्तित्व का विकास हो और उनके भीतर आत्मविश्वास को बढ़ाया जा सके।
सोच SOCH आर्गनाइजेशन के सदस्य विजय सिंह अधिकारी जो ख़ुद काफ़ी सालों तक दिल्ली, चंडीगढ़ आदि शहरों में अलग अलग कंपनियों में काम करते रहे लेकिन बाद में उन्होंने अपने गाँव में रहकर कुछ करने का मन बनाया और अब बच्चों को इस सेंटर के माध्यम से कंप्यूटर, संगीत एवं अन्य विषयों को पढ़ायेंगे।

सोच आर्गनाइजेशन के सदस्य, शुभम रावत एवं नेहा कठैत, विजय अधिकारी एवं दीप नेगी का सोच आर्गनाइजेशन के इस सुंदर प्रयास में सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार।
साथ ही अन्य सभी सदस्यों का धन्यवाद जो समय समय पर अलग अलग माध्यमों से SOCH Organization को सहयोग करते हैं ताकि हम गाँवों में इन प्रोजैक्ट्स को सुचारू रूप से शुरू कर सकें। पहाड़ के लिए सोच सकें पहाड़ की एक सोच बन सकें।

जय भारत जय उत्तराखंड
Team –
SOCH Organization Uttarakhand
Whatsapp – 8272801370

ngo #soch #sochuttarakhand #sochorganizationuttarakhand #sochorganizationforconnectinghappiness #sochorganization #help #needy #computer #computersetup #computertraining #computercentre #training #badkot #uttarkashidiaries #uttarkashi #uttarkashi❤ #educationsupport #education #uttarakhand #village #villagestudents #sochorganizationforconnectinghappiness #almora #almorahills #almoradiaries #ranikhet #ranikhetdiaries #students #computerstudents

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top