SOCH Creative Workshop | Uttarakhand Villages | SOCH ORGANIZATION | UTTARKASHI

June Month – Creative Workshop पहाड़ों में – गाँवो में
SOCH Organization की एक कोशिश
पढ़ाई के अलावा बच्चों की रचनात्मक क्षमता के विकास के लिए जून महीने में गाँव-गाँव जाकर कार्यशालाओं का आयोजन। कहानियाँ, कविताओं, अभिनय, चित्रकला, संवाद आदि को बताकर, सिखाकर और इन्ही के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा एवं आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए सोच एक मिशन लेकर चल रही है।जो भीतर है वो बाहर आए और तभी शायद कुछ नया बन पाए।



गाँव का हर बच्चा शहर नहीं आ सकता इसलिए हम SOCH गाँव जा रहे हैं उन्ही के पास।
उत्तराखंड के अलग-अलग ज़िलों में उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, चमोली, अल्मोड़ा , पौड़ी आदि…..
पहाड़ में रहकर पहाड़ को सच्चाई से समझने वाले शायद ये बच्चे कल पहाड़ के दर्द को, ख़ुशियों को, मुस्कानों को, ठहाकों को उसी सच्चाई से प्रस्तुत कर सकें।
इसलिए SOCH Organization गाँव गाँव है और बच्चों के साथ है।
SOCH l, जो रचेंगे उनको बनाने में भी विश्वास करता है।
तो आइए कुछ रचते हैं – पहाड़ों में। एक सोच के साथ🤘🏻SOCH के साथ।
मिशन पहाड़🌲🌲🌲🌲🌲🌲
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
मिशन
जय उत्तराखंड – जय भारत
SOCH Organization
Social Organization for Connecting Happiness
Reg. No. 53/2017-2018
Mathura Wala Road, Dandi
Dehradun, Uttarakhand – 248001
+917300758707, +918272801370,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top