SOCH Career Counseling | SOCH Career Path Finder | Uttarakhand

 #SOCH_Career_Counseling

#SOCH_Career_Path_Finder
#Students_Career
#Uttarakhand
#SOCH_Organization_Uttarakhand
#मिशन_पहाड़
कुछ दिन पहले SOCH Organization ने टिहरी गढवाल के लोस्तु बडियारगढ क्षेत्र में अलग अलग पांच सरकारी स्कूल में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया जिसमें सोच आर्गनाइजेशन द्वारा स्कूलों को SOCH Career Path Finder कैलेंडर/बैनर दिये गये।


यह कैरीयर पथ फ़ाइन्डर कैलेंडर स्कूल कि कक्षा में लगा दिये जायेंगे जिससे जब कभी भी किसी छात्र/छात्रा को इसकी जरुरत पडे वो इसे पढकर, अभिवावकों एवं अध्यापकों के साथ विचार-विमर्श करके भविष्य के लिये एक अच्छा निर्णय ले सकें।

#soch_organization की भी यही कोशिशः है कि पहाड के बच्चे कुछ जाने-माने नौकरियों/पेशों को छोडकर भी कुछः अलग करने कि सोचें और अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चयन करके आगे बढें एवं जीवन में सफ़ल बनें।
उत्तराखंड के स्कूलों में यह लघु कैरियर काउंसलिंग का आयोजन जारी रहेगा और हम बाकि जिलों में भी इसे आयोजित करेंगे, साथ-साथ SOCH Career Path Finder कैलेंडर/बैनर को भी इन स्कूलों में दिया जायेगा।

इस प्रोजेक्ट में टिहरी में लोस्तु बडियारगढ क्षेत्र के “लोस्तु-बडियारगढ़ क्षेत्रीय विकास संगठन” लोस्तु-बडियारगढ़ क्षेत्रीय विकास संगठन group का बहुत बहुत धन्यवाद जो क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा सोच आर्गनाइजेशन के साथ सह्र्दय खडे रहते हैं एवं सहयोग करते हैं। भाइ रामेश्वर बर्त्वाल बडियारगढ़ी जी एवं भुला
Yogi Vipin Rawat विपिन रावत जी का इस सहयोग के लिये बहुत बहुत धन्यवाद। अभी तक निम्न लिखित 5 इण्टर कालेजों में केरीयर काउंसलिंग का आयोजन किया गया एवं स्कूल में सोच कैरीयर पथ फ़ाइन्डर कैलेंडर/बैनर दिकर बच्चों को जागरूक किया गया।


1. राजकीय इंटर कालेज नागराजाधार चिलेडी
2. राजकीय इंटर कालेज रिगोली
3. राजकीय इंटर कालेज मोलधार
4. राजकीय इंटर कालेज आछरीखुण्ट
5. राजकीय इंटर कॉलेज धद्धि घंडियाल

मिशन पहाड़
जय उत्तराखंड – जय भारत
SOCH Organization
Social Organization for Connecting Happiness
Reg. No. 53/2017-2018
Dehradun, Uttarakhand – 248001
+917300758707, +918272801370,
#SOCH_Creative_Workshop ##sochorganizationuttarakhand #sochorganization #SOCHArtist #ngo #connectinghappiness #connectingpeople #connecting #connectingcreativity


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top