SOCH Organization की तरफ़ से 12502.00 Rs की छोटी सी दान राशि गबल सिंह जी को अनुराग चौहान जी के द्वारा दी गयी| आगे भी मदद की आशा में, गरीब परिवार के, एक छोटे से ढाबे मे काम करने वाले गबल सिँह जी की बेटी रजनी कैंसँर जैसे गम्भीर बिमारी से ग्रसित है ।परिवार ने बताया है कि इस बिमारी मे आयुष्मान कार्ड प्रयोग नही होता है इसलिए आयुष्मान कार्ड का प्रयोग नही कर सकते हैँ ।
गबल सिँह जी ने जितना पैसा था सब अपनी बेटी के ऊपर खर्च कर दिया है। लाखों रुपए का क़र्ज़ रिश्तेदारों से ले चुके हैं। रजनी का ऋषिकेश एम्स मे ईलाज करते करते हुए जब कोइ फर्क नही पडा तो रजनी का देहरादुन के हिमालयन होस्पिटल से ईलाज चल रहा है लेकिन डाक्टरो ने कहा है कि यथासिघ्र ALLOGENEIC BONE MARROW TRANSPLANT करना पडेगा जिसका अनुमानित खर्च Rs. 8,00,000/- (8 लाख) बताया है ।
होस्पिटल ने बताया है कि जब भी पैंसोँ की ब्यवस्था हो जाएँ यथासिघ्र बोनमेरो ट्रंसप्लांट के लिए होस्पिटल मे भर्ती होना पडेगा , परिवार के पास जितना था वह अब तक पिछले ढाई सालोँ मे खर्च कर चुके हैँ लेकिन अब इतने पैँसोँ की ब्यवस्था करनेँ मे असमर्थ हैँ इसलिए आप सभी करुण हर्दय के दानदाताओँ से सहयोग की अपील की है ।
Thanks & Regards
SOCH Organization
Social Organization for Connecting Happiness
Reg. No. 53/2017-2018
Mathura Wala Road, Dandi
Dehradun, Uttarakhand – 248001
+917300758707, +918272801370, +971564101891
https://www.facebook.com/SOCHOrganizationUK
https://www.instagram.com/sochorganization
www.linkedin.com/in/sochorganization