कुछ अलग हम कर जायंगे ,
कुछ अलग फ़िज़ा बनाएँगे,
मुश्किलें हैं मगर सोच संग ,
हम देखना सफलता के शोर मचाएँगे”
सोच ओर्गानाईज़ेशन ने ग्रीन हिल पब्लिक स्कूल कांडीखाल, पट्टी जुवा, टिहरी गढ़वाल में कविता एवं कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गये जबकि बाक़ी सभी अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया।
स्कूल के शिक्षक एवं प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र सिंह राणा एवं बबीता राणा जी का सोच ऑर्गनाइज़ेशन इज़ प्रतियोगिता में सहयोग के लिए सहृदय धन्यवाद एवं आभार प्रकट करती है।
सोच ओर्गनाइज़ेशन का उद्देश्य ऐसी प्रतियोगितायों का आयोजन करके पहाड़ के बच्चों के भीतर छुपी प्रतिभाओं को सबके सामने लाना है और बच्चों के भीतर आत्मविश्वास की कमी को दूर करना है।
सोच ऑर्गनाइज़ेशन टीम के सदस्य दीप नेगी, अक्की अधिकारी एवं शिवांक थपलियाल का इस आयोजन के लिए धन्यवाद प्रकट करती है।
Thanks
SOCH Organization
@sochhappiness
Connecting Happiness
Connecting Education
Thanks & Regards
SOCH – Social Organization for Connecting Happiness
Reg. No. 53/2017-2018
Mathura Wala Road, Dandi
Dehradun, Uttarakhand – 248001
+917300758707, +918449870225, +971564101891
Dehradun, Uttarakhand – 248001
+917300758707, +918449870225, +971564101891



