Please Help and Support | संदीप सिंह रावत उत्तराखंड के एक छोटे से गाँव से घनसाली से एक बहुत ही गरीब परिवार से है|

#support

#SOCH_Organization_Uttarakhand
#help
24 वर्ष के संदीप सिंह रावत उत्तराखंड के एक छोटे से गाँव से घनसाली से एक बहुत ही गरीब परिवार से है, कुछ सालों पहले वह नौकरी की तलाश में देहरादून चला गया और अलग-अलग घरों में रसोइया का काम करता है।
लेकिन धीरे धीरे सन्दीप को पांव में दर्द रहने लगा, उसकी पांव की नसें फ़ूलने लगी और फ़िर पता चला की संदीप की वैरिकाज़ वेन्स नामक एक विकार हो गया है जिसमें नसें बढ़ जाती हैं और मुड़ जाती हैं। यह सब कुछ 6 साल पहले शुरू हुआ था जो बिना किसी इलाज के कुछ सालों में काफी खराब हो गया है। संदीप को लोगों के लिए खाना बनाने के लिए पूरे दिन अपने पैरों पर खड़ा रहना होता है और इससे मामला और बिगड़ गया है।
वह अपने परिवार का एकमात्र रोटी कमाने वाला है। वैरिकाज़ वेन्स के इलाज़ के लिये डेढ से दो लाख तक का खर्चा आयेगा, लेकिन दुख की बात है कि अपनी छोटी सी कमाई से सन्दीप इतनी धनराशी का भुगतान करने में असमर्थ है।
और इस बिमारी के बढते काम करने में भी बहुत दिक्कत है।

हमने इस मुहिम के लिये मिलाप फ़ंड रेजिंग वैबसाइट का सहयोग लिया है, जिसक लिन्क निचे दिया गया है, अपनी जरुरत के हिसाब से जितना बन पडे जरूर दे , हो सकता है हमारे छोटे सहयोग से सन्दीप का विकार ठीक हो जाये और वो दुबारा काम पर जाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके।
Please click on the link below and Support 👇

अब तक लोगों के सहयोग से 37573 Rs कि राशि मिल चुकि है|
हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि आप जो भी राशि योगदान कर सकते हैं और इसे अधिक से अधिक साझा करें। यदि आप अन्य माध्यमों से उसका समर्थन करना चाहते हैं जैसे नई नौकरी या कुछ और, तो आपका हार्दिक स्वागत है। कृपया हमें sochconnectinghappiness@gmail.com पर लिखें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top