वो कहते हैं ना जब आस पास अच्छी सोच वाले लोग हों, जो कहीं ना कहीं क्षेत्र के विकास, संस्कृति भाषा के प्रचार-प्रसार, पारंपरिक भोजन को बढ़ावा, पारंपरिक वस्त्र, शिक्षा के स्तर में बदलाव, स्वास्थ्य जागरूकता आदि को लेकर क्षेत्र में कार्य करना चाहें और इस माहौल का हिस्सा बने तो आप ऐसी सोच वाले मित्रों, समूहों, व्यवसायियों से जुड़ कर इस पहल को और मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहते हो ।
मुझे बहुत खुशी है की इस तरह के मेरे कुछ मित्र, बड़े भाई हमारे क्षेत्र में हैं और जो हमारी (हम सबकी) इस पहल में साथ हैं ।
द रुद्राक्ष रिट्रीट भाई महेश तिवारी द्वारा एक ऐसा ही रिट्रीट हमारे क्षेत्र में है ।
रुद्राक्ष रिट्रीट बहुत ही सुंदर है और आस पास का हमारा ये क्षेत्र उस परी चांद चार लगता है।
चलो रुद्राक्ष रिट्रीट तो सुंदर है ही लेकिन सबसे अच्छी बात की महेश भाई की सोच भी सराहनीय है और इसलिए SOCH Organization एवं रुद्राक्ष की यह कोशिश रहेगी की क्षेत्र के विकास में हम कैसे योगदान दे सकते हैं ।
SOCH Organization जो की पहाड़ों को समर्पित एक संस्था है जो पूरे उत्तराखंड में अलग अलग प्रोजेक्ट्स के माध्यम से समाज में अपना योगदान दे रही है ।
इसी कड़ी में SOCH Organization का बेसिक कंप्यूटर एवं क्रिएटिव लर्निंग सेंटर कांडीखाल, टिहरी गढ़वाल में पिछले डेड-दो साल से चल रहा है । जिससे क्षेत्र के काफ़ी बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं । SOCH के इस तरह के सेंटर Uttarakhand के अन्य जिलों जैसे उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, ऋषिकेश आदि में भी हैं ।
जहाँ बच्चो को निशुल्क अभ्यास कराया जाता है, सिखाया जाता है ।
पिछले महीने कुछ विदेशी मैहमान जब रुद्राक्ष रिट्रीट में आए तो रास्ते में पड़ने वाले SOCH Organization के इस सेंटर के बारे में महेश तिवारी जी से जान ना चाहा । महेश जी ने सेंटर के पीछे का उद्देश्य इन मेहमानों को बताया | महेश जी सेंटर में विजिट करने एक दो बार गए थे एवं उन्हें पता था की सेंटर में बच्चे ज़ादा हो गए हैं लेकिन कंप्यूटर सिस्टम कम हैं । इसीलिए बिदेशी मेहमानो द्वारा जब सहयोग के लिए पूछा गया, महेश जी ने एक कम्प्यूटर या लैपटॉप का सुझाव दिया ।
और फिर इन विदेशी मेहमानों द्वारा भेंट स्वरूप, बच्चों की कम्प्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक लैपटॉप SOCH Organization को दान किया गया ।
हम SOCH रुद्राक्ष रिट्रीट चलाने वाले महेश जी की SOCH की सराहना करते हैं । जैसा की पहले भी लिखा गया है की जब कोई क्षेत्र के विकास के लिए एक जैसी SOCH लेकर आपके साथ खड़ा होता है, तब हम और मजबूत होते हैं ।
क्षेत्रीय विकास के लिए आगे भी बहुत से कार्य एक टीम की तरह रुद्राक्ष एवं सोच आर्गनाजेशन मिलकर करने के लिए तत्पर हैं जिसमे सभी क्षेत्र वासियों की सहयोग की अपेक्षा सदैव रहेगी।
रुद्राक्ष के इन विदेशी मैहमानों का बहुती बहुत धन्यवाद एवं आभार ![]()
।
क्षेत्र के ही राहुल राणा भुला जी को एवं स्नेहा राणा भूलि जी को SOCH कंप्यूटर सेंटर में निरंतर सुचारू रूप से अपना योगदान देने के लिए धन्यवाद । साथ ही साथ क्षेत्र के SOCH से जुड़े अन्य सदस्यों का भी आभार एवं धन्यवाद ।![]()
हमने SOCH ने तो माहौल देना है, कंप्यूटर देना है, शिक्षक देना है, हमारे गाँव के बच्चे ख़ुद ब ख़ुद रफ़्तार पकड़ेंगे ।![]()
द रुद्राक्ष रिट्रीट के बारे में अलग से विस्तार में अगली पोस्ट में लिखूँगा ![]()
Thanks & Regards
Deepp Negi
Team SOCH Organization Uttarakhand









