SOCH Organization के मुफ्त English Communication Skills Course के सभी बैचों कि क्लास समाप्त हो गयी है
आप सभी को बताते हुवे खुशी हो रही है कि, चार महिने तक चलने वाला SOCH Organization के मुफ्त
English Communication Skills Course के सभी बैचों कि क्लास समाप्त हो गयी है।बहुत अच्छा लगता है जब हम किसी सोच को लेकर चलते हैं और उसमें सफ़ल होते हैं, चार महिने पहले जिन बच्चों में अंग्रेजी को लेकर जो झिझक थी वो अब खतम हो गयी है, एक नया आत्मविश्वास का उदय हुवा है। इन्ग्लिश के प्रति पहाडों मे खासकर वो माहोल नहीं मिल पाता जो इस भाषा के लिये चाहिये होता है। इस वजह से झिझक आना स्वाभाविक होता है। सोच का उद्देश्य इसी झिझक को दूर कर बच्चों के भीतर के आत्मविश्वास को जगाना था। लगभग 200 के आस–पास बच्चों के डीटेल्स हमारे पास आयी और जिनमें से 60-70 बच्चों को कोर्स के लिये चुना गया, कुछ बच्चे दो–तीन महिने के आस–पास इस कोर्स से जुडे रहे और कुछ चार महिने तक। इस मुहिम में सोच के साथ उत्तराखंड के लगभग हर जगह से छात्र जुडे हैं जिसमें पौडी, टिहरी, बागेश्वर, चमोली गढवाल, रुद्रप्रयाग, नैनिताल, अल्मोडा, चंपावत, उत्तरकाशी के छात्र–छात्रायें थे।
पहाडों में कोचिंग संस्थानों का अभाव हैं , जो संस्थान कहीं हैं भी, वो गांव से काफ़ी दूर हैं।
क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के साथ–साथ, SOCH Orgnization का उद्देश्य एक ऐसा वातावरण बनाना है जिससे गांव के युवा अंग्रेजी में संवाद कर सकें और आत्मविश्वास से खुद को अभिव्यक्त कर सकें | यही कारण है कि हम सोच आर्ग्नाइजेशन मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू किया और एक कोशिश करने की सोची जो कि सफ़ल रही। सोच आगे भी इस कोर्स को शुरु करेगा और नये बच्चों को इसमें शामिल करेगा। इन बच्चों के बनाये ये ग्रीटींग्स बहुत उर्जा देते हैं।
SOCH Orgnization के सभी दानकर्ताओं का, सहयोगियों का बहुत बहुत धन्यवाद जिनकी वजह से हमारा ये प्रोजेक्ट सफ़ल हो पाया ।
अगर आप भी हमसे जुडना चाहते हैं तो संपर्क करें |
सभी छात्र –छात्राओं को शुभकामनायें|
Thanks & Regards
SOCH Organization
Social Organization for
Connecting Happiness
Reg. No. 53/2017-2018
Mathura Wala Road,
Dandi
Dehradun, Uttarakhand –
248001
+917300758707,
+918272801370,
https://www.facebook.com/SOCHOrganizationUK
https://www.instagram.com/sochorganization
https://www.linkedin.com/in/sochorganization/
https://twitter.com/SOCHHappiness