“सोच संस्था की पहल – उत्तराखंड सरकार के नाम पहाड़ के स्कूल के बच्चो की निबंध रुपी चिट्ठियां “
पहाड़ो को पहाड़ में रहने वालो से ज़ादा शायद कोई नहीं समझ सकता । और बाते जब बच्चो के मन की हो तो वो शत–प्रतिशत सच ही होती है ।
मन के भीतर छुपी इन बातो को समझने के लिए SOCH (सोशल आर्गेनाइजेशन फार कनेटिंग हैप्पीनेस )संस्था एवं लोस्तु–बढियारगढ़ क्षेत्रीय विकास संगठन द्वारा टिहरी गढ़वाल लोस्तु बढियारगढ़ क्षेत्र में दिनांक 17 मई को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
निबंध प्रतियोगिता में आस–पास के लगभग सभी स्कूलों ने भाग लिया , जिसमे दो विषय दिए गए थे:
#अगर_आप_अपने_क्षेत्र_के_विधायक_मंत्री_होते_तो_आप_अपने_क्षेत्र_गाँव_के_लिए_क्या_क्या_करते ?
#सरकारी_स्कूलों_और_गैरसरकारी_स्कूलों_की_शिक्षा_में_अंतर_बताइये
उपर्युक्त दोनों विषय अपने आप में ही बहुत कुछ कहते हैं ।
सोच संस्था द्वारा इस निबंध प्रतियोगिता के आयोजन के मुख्य उद्देश्य :
1.उत्तराखंड सरकार और पहाड़ के गाँवों और वंहा के लोगो से सीधा संवाद कराना है ताकि सरकार इस बात को समझ सके की पहाड़ में रहने वाले लोग अपने गाँव में , क्षेत्र में क्या सुविधाएं चाहते हैं? जाहिर है शायद इन लोगो से अच्छी जानकारी उनके अलावा कोई और दे भी नहीं सकता ।
2.ऐसी प्रतियोगिताओ के होने से बच्चो , उनके माँ–बाप और शिक्षकों के बीच एक दूसरे को सहयोग करने की भावना को बढ़ावा मिलता है
3.बच्चो के भीतर आत्मविश्वास और मनोबल में भी बढ़ोतरी होती है ।
4.प्रतियोगिता में जितने वाले बच्चो से बाकी बच्चे भी प्रेरणा लेते हैं और अगली बार की प्रतियोगिता के लिए तैयार रहते हैं या अपनी झिझक दूर करने की कोशिश करते हैं ।
5.विद्यालयों में एक सकारात्मक , प्रतियोगात्मक वातावरण की शुरुवात होती है ।
प्रतियोगिता दो वर्गो सीनियर ( कक्षा 10 से 12 ) एवं जूनियर ( कक्षा 6 से 9 )में हुवी । जिसमे 6 बच्चो को प्रथम , द्वितीय , तृतीय पुरूस्कार मिला |
सीनियरवर्ग में :
1. कुमारी प्रीति कंडारी , कक्षा १२ ए राजकीयइंटरमीडिएट कालेज मोलधार ने प्रथम
2.अरुणसिंह , कक्षा १० बी , राजकीयइंटरमीडिएट कालेजने, नागराजधार चिलेडी द्वितीय
3.एवंनेहा पुंडीर , कक्षा १० सी ,राजकीयइंटरमीडिएट कालेज, नागराजधार चिलेडी ने तृतीय स्थानप्राप्त किया ।
वंहीजूनियर वर्ग में
1.रोहितसिंह रावत , कक्षा ९ ए, राजकीयइंटरमीडिएट कालेज, नागराजधार चिलेडी ने प्रथम
2.नितिनरावत , कक्षा ९ बी , राजकीयइंटरमीडिएट कालेज, नागराजधार चिलेडी ने द्वितीय
3.एवंसौरभ सिंह , कक्षा ९ सी , राजकीयइंटरमीडिएट कालेज, नागराजधार चिलेडी ने तृतीय स्थानप्राप्त किया ।
सभीबच्चो ने बहुत अच्छालिखा , सोच सस्था यंहापर सीनियर वर्ग में प्रथमस्थान प्राप्त करने वाली कुमारीप्रीती कंडारी के परीक्षा कीउत्तरपुस्तिका आप सभी केसाथ साझा करना चाहताहै । ताकि सरकारभी पहाड़ से आयीइन निबंध रुपी चिट्ठियों परएक नज़र दाल सके।
सभीविद्यालयों के प्रधानाचार्यों ,शिक्षकों, बच्चो , क्षेत्रीय लोगो , सोच संस्था केउपस्तिथ सदस्यों एवं लोस्तु–बढियारगढ़क्षेत्रीय विकास संगठन के सभी सदस्योंका इस सुन्दर निबंधप्रतियोगिता की सफलता केलिए कोटि–कोटि धन्यवाद।🙏🙏🙏



Merkur & Ferencia: Merkur & Ferencia Merkur
Merkur & Ferencia merkur – Merkur https://febcasino.com/review/merit-casino/ & Ferencia Merkur in Solingen, Germany – https://septcasino.com/review/merit-casino/ Merkur apr casino – Merkur Merkur – MERKUR – Merkur & bsjeon.net Ferencia kadangpintar Merkur