सेवा ही परम धर्म है
SOCH Organization को जब गांव खोनु (कोटमा), गुप्तकाशी, रूद्रप्रयाग में एक ऐसे दंपती के बारे में सूचना मिली जिन्होंने अपना जवान बेटा कुछ साल पहले खो दिया । एकलोतै बेटे के खोने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड टूट पडा। चंदन सिंह(बदला हुवा नाम) आज तक बेटे के चले जाने के दुख से उभर नहीं पाये हैं। जवान बेटा जो कि घर का खर्चा चलाता था के चले जाने से परिवार पर समस्याओं का पहाड टूट पडा। थोडा बहुत खेति-बाडी करने घर का खर्चा चलता है।
जैसे तैसे ही जीवन गुजर रहा है। सदस्य रोशनी चौहान से जब सोच आर्गनाजेशन को इस परिवार के बारे में सूचना मिली तो तुरंत सहयोग करने का निर्णय लिया गया । कल ही सोच आर्गनाइजेशन द्वारा दो-तीन महिनों के राशन को इनके घर तक सदस्य रोशनी चौहान द्वारा पहुचांया गया है। आगे भी अगर इस परिवार को मदद की जरुरत पडेगी तो सोच आर्गनाजेशन इस परिवार के सहयोग के लिये सदैव तैयार है।
सदस्य रोशनी चौहान का बहुत बहुत धन्यवाद जिनकी जानकारी और सहयोग से हम इस परिवार कि मदद कर पाये।
सोच आर्गनाइजेशन की यही कोशिश रही है कि जंहा सच में जरुरत है वंहा मदद जरुर पहुंचाई जाय । मदद उस तक जरूर पंहुचे जिसे सच में मदद या सहयोग की जरुरत है।
If you want to be part of SOCH or you want to donate please WhatsApp on 7300758707.
Thanks & Regards