SOCH Organization ने सन्दीप के इलाज़ के लिये मदद का जिम्मेदारी उठाई
24 वर्ष के संदीप सिंह रावत उत्तराखंड के एक छोटे से गाँव से घनसाली से एक बहुत ही गरीब परिवार से है, कुछ सालों पहले वह नौकरी की तलाश में देहरादून चला गया और अलग-अलग घरों में रसोइया का काम करता था, लेकिन धीरे धीरे सन्दीप को पांव में दर्द रहने लगा, उसकी पांव की नसें फ़ूलने लगी और फ़िर पता चला की संदीप की वैरिकाज़ वेन्स नामक एक विकार हो गया है जिसमें नसें बढ़ जाती हैं और मुड़ जाती हैं।
यह सब कुछ 6 साल पहले शुरू हुआ था जो बिना किसी इलाज के कुछ सालों में काफी खराब हो गया है। संदीप को लोगों के लिए खाना बनाने के लिए पूरे दिन अपने पैरों पर खड़ा रहना होता है और इससे मामला और बिगड़ गया है।
वह अपने परिवार का एकमात्र रोटी कमाने वाला है।
सोच आर्गनाइजेशन ने उनकी इस स्तिथि को देखते हुवे उनकी मदद करने की सोची ताकि सन्दीप दुबारा अपने काम पर लौट सकें और परिवार को सहारा दे सकें| SOCH Organization के सीनियर मेंबर कपिल गैरोला जी का धन्यवाद जिन्होनें सन्दीप के इस केस को सबके सामने रखा और इसकी पहल की|
दानकर्ताओं में विशेष रूप से श्री पियुश जी , अभिनव जी, हरेन्द्र जी , अमित जोशी , साजन जी एवं बाकि सभी लोगों का धन्यवाद , आशा है सन्दीप जल्द ही इलाज करवा कर काम पर लौटेंगे|
Rs 32573 अभी सन्दीप के खाते में सीधे ट्रांसफ़र किये जायेंगे और बाकि 5000 कुछः समय बाद ट्रांसफ़र किये जायेंगे|
Thanks & Regards
SOCH Organization
Social Organization for Connecting Happiness
Reg. No. 53/2017-2018
Mathura Wala Road, Dandi
Dehradun, Uttarakhand – 248001
+917300758707, +918272801370, +971564101891
https://www.facebook.com/SOCHOrganizationUK
https://www.instagram.com/sochorganization
www.linkedin.com/in/sochorganization
The Best Casinos to Play Blackjack, Slots & Live Dealer
The Best Casinos 게임 사 to Play Blackjack, Slots & winwin 토토 Live 골든 리치 Dealer Games · 1. Ignition Casino (4-stars). Aussie 라이브 배팅 casino games · 2. 바카라 시스템 배팅 Bovada