21 June 2025 – A grand yoga session organized by SOCH Organization in Tehri Garhwal

SOCH ORGANIZATION द्वारा टिहरी गढ़वाल में आयोजित भव्य योग सत्र में शामिल होकर, किल्याखाल, अलेरु टिहरी गढ़वाल में सभी ग्राम वासियों ने भाग लिया एवं योग के महत्व को समझा।

योग सिर्फ एक व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवन शैली है!

इस खास अवसर पर, हमारे अनुभवी योग प्रशिक्षक ने सभी को तन-मन से जोड़ने की सरल विधियाँ सिखाईं।

सत्र के बाद सभी ने मंदिर प्रसाद का आनंद लिया और दिन को ऊर्जा व सकारात्मकता से भरा।

🙏🏻 धन्यवाद उन सभी SOCH Members को जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाया।

आइए, हम सब मिलकर योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं |

Join us 🙏🏻

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top