सोच आर्गनाइजेशन #SOCH_Organization की ओर से सरखेत गांव वासियों को सहयोग प्रदान किया गया

 

दिनांक 7 अगस्त २०२२ का दिन गांव सरखेत (माल देवता) देहरादून के लिये बहुत ही मनहूस
था

रात एक बजे गांव के ठीक उपर बादल फ़टने से 
पूरा का पूरा गांव मे त्रासदी आ गयी
, मकान
-मवेशी बह गये। कई ग्रामीण मौत के आगोश में समा गये और कई लापता हो गये।

इस  दुखद घटना से पूरा का पूरा गांव तबाह
हो गया था । जो लोग बच गये वो कुछ अपने रिश्तेदारों के यहां रहे
, कुछः ने मालदेवता स्कूल में शरण ली और आज भी वहीं रह रहे हैं ।

इन गांव वालों ने अपने लोगों को, अपने गांव
को
, खेत, मवेशीयों को इस आपदा में खोया
और अब ना उनके पास रहने कि छत है ना रोजगार का कोई जरिया।

गांववालों ने सरकार को भी सहयोग के लिये कई निवेदन किया है, जिसके तहत अभी तक छोटी-बहुत ही मदद मिल पायी है पर ग्रामवासियों
के अनुसार सरकार ने आगे मदद का आश्वासन दिया है।

 

सोच आर्गनाइजेशन #SOCH_Organization को जब इस बात का पता चला तो सर्दियों के मौसम
को देखते हुवे स्कूल मे रह रहे कुछ परिवारों को राशन की सामग्री किट और कंबल दानस्वरूप
बांटे गये। जितना संभव हो पायेगा हम सोच आर्गनाइजेशन उतनी मदद आगे भी करने कि कोशिश
करेंगे और सरकार तक ग्रामवासियों कि मदद करने की अपील को भी पहुचायेंगे।

दान स्वरूप कंबल एवं राशन सामग्री प्रदान करने के लिये सोच आर्गनाजेशन के सदस्य
श्री बीना पुरोहित जी एंव परिवार का बहुत बहुत धन्यवाद।

सोच आर्गनाइजेशन के सदस्य द्रवेश्वर नौटियाल जी, प्रदीप फ़र्स्वाण, अतुल कोठारी, कपिल गैरोला, देवेन्द्र भट्ट, राकेश
थपलियाल एवं दीप नेगी जी का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने जानकारियां इक्कठी कर माल्देवता
स्कूल मे जाकर राशन सामग्री एवं कंबल दान करने में अपना सहयोग दिया एवं समय निकाला।

#SOCH_Organization ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द इन सभी ग्रामवासियों
कि सरकार द्वारा मदद कि जाय
, इनको रहने के लिये
घर और रोजगार कि सुविधा प्रदान कि जाय।

 

 

मिशन पहाड़      

जय उत्तराखंड – जय भारत

SOCH
Organization

Social
Organization for Connecting Happiness

Reg.
No. 53/2017-2018

Dehradun,
Uttarakhand – 248001

+917300758707,
+918272801370

https://www.facebook.com/SOCHOrganizationUK

https://www.instagram.com/sochorganization

https://www.linkedin.com/in/sochorganization/

https://twitter.com/SOCHHappiness

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top