रुद्रप्रयाग के गांवो में SOCH Organization द्वारा राशन बांट कर सहयोग किया गया | Uttarakhand

                 रुद्रप्रयाग के गांवो में SOCH Organization द्वारा राशन बांट कर सहयोग किया गया

गांव -गांव सोच 

रूद्र्प्रयाग के कुछ गांवों मे जितना संभव हो पाया उतना करने की कोशिश, और  उन लोगों को सहयोग करने की कोशिश जिन्हें सच में इस सहयोग की जरुरत थी।

सोच आर्गनाइजेशन रूद्रप्रयाग के सदस्य दीपक ध्यानी भुला का धन्यवाद जिन्होने बरसात के इस मौसम में दूर इस गांव में जाकर मदद पहुचांई। रास्ते बहुत खराब थे और आते समय इनकी गाडी की क्ल्च प्लेट भी टूट गयी थी, काफ़ी देर बारिश में फ़सें रहे और जैसे तैसे गाडी खींचने वाले को बुलाकर वापिस घर पहुंचे।

धन्यवाद दीपक जी आपका और सभी दानकर्ताओं का जिनकी वजह से ये कार्य संभव हो पात है। सोच खुशियों को जोडने की बस कोशिश कर रहा है, बिना आप सभी के और ईश्वर के आशिवार्द के कुछ भी संभव नही हैं। ये सहयोग सोच आर्गनाईजेशन ने नहीं आप सभी ने किया है।

If you want to support or join us please whatsapp on 7300758707

धन्यवाद 

Thanks & Regards
SOCH – Social Organization for Connecting Happiness
Reg. No. 53/2017-2018
Mathura Wala Road, Dandi
Dehradun, Uttarakhand – 248001
+917300758707, +971508265870

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top