पहाड की महिलाओं को आत्मनिर्भर, उनके आत्मविश्वास को बनाए रखने की SOCH Organization की ये एक छोटी से कोशिश”
महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार, आत्मनिर्भरता, हमें आप सभी को सूचित करते हुवे, बडी खुशी हो रही है कि SOCH Organization का पहला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र रुद्रप्रयाग,उखीमठ में 1 दिसम्बर 2021 को शुरु हुवा था और तीन महिने तक चला।
हमें आप सभी को सूचित करते हुवे, बडी खुशी हो रही है कि SOCH Organization का पहला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र रुद्रप्रयाग,उखीमठ में 1 दिसम्बर 2021 को शुरु हुवा था और तीन महिने तक चला।SOCH Organization का उद्देश्य अपने पहाड की दिदी/भुलियों को आत्मनिर्भर तथा स्वरोजगार से अधिक से अधिक संख्या में जोडना है, जिससे भविष्य में जब जरुरत हो वो अपना छोटा काम शुरु कर सकें और उनका आत्मविश्वास हमेशा ऊंचा रहे |
SOCH Organization का यह केन्द्र सडक से लगभग दो-तीन किलोंमीटर गांव बरसाल में था । गांव में इस केन्द्र का खोलने का उद्देश्य आस-पास की गांव की महिलाओं को उनके आस-पास ही सिलाई का प्रशिक्षण देने का है।
SOCH Organization ने एक -दो महिने पहले इस गांव मे सोच सदस्य रोशनी चौहान द्वारा सर्वे करया था, जिसमें गांव की सभी महिलाओं ने सिलाई सीखने की इच्छा जताई थी, और फ़िर SOCH Organization ने गांव में ही सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोलने का निश्चय किया।
SOCH Organization ने पास के ही एक कुशल महिला टेलर आसमा नेगी को बतौर प्रशिक्षक (ट्रेनर) चुना है । कुछ महिनों बाद SOCH Organization की फ़ैशन डिजाइनर सदस्यों द्वारा माडर्न सिलाई प्रशिक्षण की वर्क्शाप का आयोजन भी किया जायेगा। जिसमें महिलाओं को नयी तकनीकी कि सिलाई प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे वो घर पर ही अपना काम शुरु कर सकती हैं और स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिक स्तिथि को बेहतर कर सकती हैं।
इस बैच के बाद हमारा दूसरा केन्द्र ग्राम – फ़ाफ़ंज, उखिमठ में खोला जा रहा है जिसमें पच्चीस से तीस महिलायें इस ट्रेंनिंग का हिस्सा बनेंगी। सोच के सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र आगे भी उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में खोले जायेंगे।
अगर आप भी SOCH की सोच को सपोर्ट करना चाहते हैं, आर्थिक रूप से सहयोग करना चाहते हैं तो, जरूर जुडें और निचे लिखें वत्सप्प नम्बर या ई-मेल से संपर्क करें|
+917300758707, sochorganization2017@gmail.com
Thanks & Regards
SOCH Organization
Social Organization for Connecting Happiness
Reg. No. 53/2017-2018
Mathura Wala Road, Dandi
Dehradun, Uttarakhand – 248001
https://www.facebook.com/SOCHOrganizationUK
https://www.instagram.com/sochorganization
https://www.linkedin.com/in/sochorganization/
#SOCH_Silai_Kendra #SOCH_Organization #Mission_Pahad #Womens_Empowerment #Self_Employment #Self_Reliance #Uttarakhand_Village #गांव_गांव_SOCH #Rudraprayag_Ukhimath “SOCH सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र”