क्या हम सब मिलकर रजनी भुलि को बचा पाएँगे?
गरीब परिवार के, एक छोटे से ढाबे मे काम करने वाले गबल सिँह जी अपने परिवार का भरण पोषण बखुबी कर रहे थे लेकिन पिछले 2 सालोँ से उनकी बेटी रजनी कैंसँर जैसे गम्भीर बिमारी से ग्रसित है ।
परिवार ने बताया है कि इस बिमारी मे आयुष्मान कार्ड प्रयोग नही होता है इसलिए आयुष्मान कार्ड का प्रयोग नही कर सकते हैँ ।
गबल सिँह जी ने जितना पैसा था सब अपनी बेटी के ऊपर खर्च कर दिया है। लाखों रुपए का क़र्ज़ रिश्तेदारों से ले चुके हैं। रजनी का ऋषिकेश एम्स मे ईलाज करते करते हुए जब कोइ फर्क नही पडा तो रजनी का देहरादुन के हिमालयन होस्पिटल से ईलाज चल रहा है लेकिन डाक्टरो ने कहा है कि यथासिघ्र ALLOGENEIC BONE MARROW TRANSPLANT करना पडेगा जिसका अनुमानित खर्च Rs. 8,00,000/- (8 लाख) बताया है ।
होस्पिटल ने बताया है कि जब भी पैंसोँ की ब्यवस्था हो जाएँ यथासिघ्र बोनमेरो ट्रंसप्लांट के लिए होस्पिटल मे भर्ती होना पडेगा ।
BANK DETAILS
GABAL SINGH
UTTARAKHAND GRAMIN BANK
A/C NO. – 76010900595
IFSC CODE – SBIN0RRUTGB
BRANCH – BACHHELIKHAL
Phone – 8449543924
परिवार के पास जितना था वह अब तक पिछले ढाई सालोँ मे खर्च कर चुके हैँ लेकिन अब इतने पैँसोँ की ब्यवस्था करनेँ मे असमर्थ हैँ इसलिए आप सभी करुण हर्दय के दानदाताओँ से सहयोग की अपील की है ।
परिवार मुलत: गाँव – पुंडोरी, पोस्ट ओफिस – बच्छेलीखाल, जिला – टिहरी गढवाल के मूल निवासी हैँ और ज्यादा जानकारी के लिए आप परिवार से उनके सम्पर्क नो. 8449543924 पर सम्पर्क कर सकते हैँ ।
आप सभी सामर्थ्यवानोँ से यथासम्भव सहयोग की अपेक्षा करते हैँ । आपका छोटा सा प्रयास किसी के जीवन मे खुशियाँ लौटा सकता है । आप अपनी सहायता राशी रजनी के पिता श्री गबल सिँह के एकाउंट मे डारेक्ट भेज सकते हैँ
अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो Anurag Chauhanअनुराग चौहान जी जो को भी सम्पर्क कर सकते हैं
Thanks & Regards
SOCH Organization
Social Organization for Connecting Happiness
Reg. No. 53/2017-2018
Mathura Wala Road, Dandi
Dehradun, Uttarakhand – 248001
+917300758707, +918272801370, +971564101891
https://www.facebook.com/SOCHOrganizationUK
https://www.instagram.com/sochorganization
www.linkedin.com/in/sochorganization